देहरादून 10 सितम्बर। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है। इस अवसर पर प्रदेश के नागरिकों के सुख-समृद्धि, शांति एवं मंगल जीवन की कामना की है। अपने शुभकामना संदेश में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि भगवान श्री गणेश विघ्न-विनाशक तथा ज्ञान एवं बुद्धि के देवता माने जाते हैं। किसी भी कार्य के शुभारंभ के लिए गणपति की पूजा की जाती है। उन्होंने कहा कि बुद्धि और समृद्धि के आराध्य देव भगवान गणेश जीवन में श्रेष्ठ और सृजनात्मक कार्य करने की प्रेरणा देते हैं। विधानसभा अध्यक्ष कहा कि इस पावन पर्व पर हम सभी अपने जीवन में रचनात्मक कार्य करने का संकल्प लें जिससे प्रदेश उन्नति और खुशहाली के मार्ग पर अग्रसर हो सके।उन्होंने गणेश चतुर्थी पर्व को उत्साह, उल्लास, सौहार्द और सदभाव की गौरवशाली परंपराओं के साथ मनाने का आग्रह किया है।