देहरादून। श्री गुरुग्रंथ साहिब जी के प्रथम प्रकाश पर्व को समर्पित कीर्तन दरबार का आयोजन श्री गुरूद्वारा साहिब डाकरा में किया गया। चल रहे श्री गुरू ग्रन्थ साहिब के अखण्ड पाठ का भोग विधिवत रूप से संपन हुआ। हजूरी रागी गुरूद्वारा डाकरा भाई जसबीर सिंह द्वारा कीर्तन एवं अरदास की गई। कीर्तन कॉउन्सिल देहरादून के रागी जत्थे ने शब्द कीर्तन’ ’’सुण सुण जीवां तेरी बाणी ’’। ”पोथी परमेश्वर का थान, जा के रिदै बसे पे भजन तिस जाने सगल जहान का कीर्तन किया गया। इसके उपरांत (दुर्ग वाले) भाई सरबजीत सिंह “रंगीला” ने “साजन तेरे चरण की होए रहा सद धूर ’ ” नानक सरण तोहारिय पेखु सदा हजूर॥ “मार्ग प्रभ का हर किया संतन संग जाता, नानक कमान सदा सुहागण न पिर मरे जाए”। मेरे राम राइ तू संता का संत तेरे”। का कीर्तन किया। श्री दरबार साहिब अमृतसर से आये भाई संदीप सिंह ने “ठाकुर बिनती करन जन आयो”, जाग सलोनारिये बोले गुरबाणी राम, जिनको कर्म लिखी तीस रिदै समाणी राम। “सुण वडभगिया हर अमृत बाणी राम।” हर सरण पाई तज न जाई, प्रभ प्रीत मन तन पाणी”। “हमरा मन मोयो, गुरु मोहन हम बिसम पई मुख लागी।”। का कीर्तन किया। संगतों ने गुरू महाराज का आशीर्वाद लिया व प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान भारी संख्या मे संगतों ने लंगर छका। शब्द कीर्तन व अरदास के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई। कार्यक्रम मे गुरूद्वारा साहिब डाकरा के प्रधान दलीप सिह, महासचिव गुरमीत सिह कैथ, मीडिया प्रभारी देवेन्द्र पाल सिह, जगमोहन सिंह, सिंह सभा गुरुद्वारे के प्रधान गुबक्श सिंह राजन , सचिव सेवा सिंह मठारू, गुरुद्वारा रेस कोर्स के प्रधान सरबजीत सिंह, गुरुद्वारा पटेल नगर के प्रधान हरविंदर सिंह, करतार सिंह, इंदरजीत सिंह, जगजीत सिह, अमरजीत सिह, मनीत सिंह मक्कड़, हरमिंदर सिंह मक्कड़, गुरदीप सिंह, अंगददीप सिंह, रंजीत कौर, अमरजीत कौर, जसविंदर कौर, कमलजीत, स्वर्ण कौर, सरबजीत कौर, त्रिलोचन कौर, पवन कौर, गुरचरण कौर, ज्ञान कौर, मनमीत, हरप्रीत,, परमजीत, राजेंद्र कौर सोंधी, हरदीप सिंह, सुरजीत सिंह, दलजीत सिंह, कुलदीप सिंह, हरविंदर कौर, संगीता कौर, तेजवर सिह, सहित कई श्रद्धालू मौजूद थे।