देहरादून। गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आना के जयघोषों के साथ आज विधि विधान और विशेष पूजा अर्चना के साथ सिद्धि विनायक सेवा समिति गढ़ी कैंट देहरादून द्वारा आयोजित 16 वे गणपति महोत्सव में स्थापित इको फ्रेंडली श्री गणेश मूर्ति का विसर्जन श्री धोलेश्वर महादेव मंदिर ग्राम धोलास और जेतनवाला गांव के मध्य बहने वाली पवित्र नून नदी में विर्सजन किया गया।
समिति के संरक्षक अध्यात्मिक गुरु आचार्य बिपिन जोशी ने बताया आयोजन में समिती अध्यक्ष आजीव विजय, सुधा विजय, पंडित संजय जोशी, उज्ज्वल थापा, राजीव विजय, मधुसूदन शर्मा, पंडित भरत जोशी सहित गढ़ी कैंट और जेतनवाल के श्रद्धालु भक्तों का विशेष सहयोग रहा।