नगर निगम की टीम ने की फॉगिग

उत्तराखंड गढ़वाल समाचार

देहरादून। आज स्वास्थ्य विभाग एवं नगर निगम की टीम के द्वारा जनपद देहरादून के डेंगू प्रभावित / संवेदनशील क्षेत्रों में सघन लार्वा सर्वे/ सोर्स रिडक्शन एवं लार्वीसाइड/ इंसेक्टिसाइड का छिड़काव / फॉगिग किया गया। विभिन्न जगहों पर लार्वा पाए गए जिसे टीम के द्वारा नष्ट किया गया। अभी तक टीमों के द्वारा जनपद देहरादून में 849748 आबादी के अंतर्गत 172739 घरों का सर्वे किया गया। जिसमें से 8680 घरों में मच्छर का लार्वा पाया गया। जिसे टीमों के द्वारा नष्ट किया गया। सभी डेंगू प्रभावित/ संवेदनशील क्षेत्रों में  डेंगू से बचाव हेतु जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। पंपलेट वितरित किए जा रहे हैं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं नगर निगम  के द्वारा क्षेत्रों में लगातार निगरानी रखी जा रही है। डेंगू धनात्मक रोगी पाए जाने पर त्वरित प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही की जा रही है। आज जनपद देहरादून में 02 डेंगू धनात्मक रोगी पाए गए। जिसमें से एक रोगी क्लेमेन्टाउन तथा दूसरा सेलाकुँई का रहने वाला है। यह दोनों रोगी श्री महंत इंद्रेश हॉस्पिटल देहरादून में भर्ती हैं। दोनों की स्थिति ठीक है। इस वर्ष अभी तक जनपद में कुल 17 रोगी डेंगू धनात्मक पाए गए हैं जो सभी ठीक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *