देहरादून। आज कैंट विधायक हरबंस कपूर ने वार्ड 34 एंव 35 के विजय पार्क ऐक्शटेंशन की गली नम्बर 6 में सडक़ एंव नाली निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। श्री कपूर ने बताया कि पिछले वर्ष क्षेत्रीय लोगो ने बरसात के समय होने वाली समय से अवगत कराया था किंतु उस समय गली में कुछ मकान निर्माणधीन थे जिस कारण नाली निर्माण कार्य शुरू नही हो पाया। आज कार्य शुरू हुआ है आने वाली अगले वर्ष बरसात में क्षेत्रीय लोगो को समस्या से निदान मिलेगा। श्री कपूर ने बताया को विजय पार्क में सड़कों के निर्माण कार्य भी प्रस्तावित जिन्हें जल्द शुरू किया जाएगा। इस अवसर पर वार्ड 34 से पार्षद महेंद्र कौर कुकरेजा, प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान, महामंत्री सुमित पांडे, सुरेंद्र कुकरेजा, विकास बेनवाल, जतिन कुकरेजा, विजय काम्बोज, अनिल ठाकुर, प्रमोद शर्मा,आदि लोगों उपस्थित रहे।
