देहरादून। आज कैंट विधानसभा के सैकड़ों युवाओं ने प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री नवीन जोशी के कैंप कार्यालय में उपस्थित होकर कांग्रेस के प्रति आस्था प्रकट करते हुए कांग्रेस में सम्मिलित हुए। सभी युवाओं को कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी ने कांग्रेस की सदस्यता दिलवाई व कांग्रेस परिवार में उनका स्वागत किया। इस अवसर पर युवाओं को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री वह पूर्व राज्य मंत्री नवीन जोशी ने कहा कि आज प्रदेश का युवा रोजगार पाने के लिए दर-दर भटक रहा है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी युवाओं को रोजगार देने में नाकाम साबित हुई है। जिस प्रकार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि हम प्रतिवर्ष दो करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे लेकिन प्रदेश में सरकार को बने साडे 4 साल का समय हो चुका है लेकिन रोजगार के नाम पर सिर्फ युवाओं को छलने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया है। लेकिन अब प्रदेश की जनता इनका असली चेहरा जान चुकी है। 2022 में जब उत्तराखंड के अंदर चुनाव होंगे तो प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर रोजगार में प्रदेश के युवाओं को सबसे पहले प्राथमिकता के आधार पर रोजगार से जोड़ा जाएगा। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने युवाओं को माला पहनाकर उनको कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कराई। अपने संबोधन में धीरेंद्र प्रताप ने कहा की अगर युवाओं का किसी पार्टी में भविष्य है तो कांग्रेसी ऐसी पार्टी है जो सभी को साथ लेकर चलती है और सबका साथ और सबका विकास के नारे को बुलंद करती है। पूर्व राज्य मंत्री अखिल भारतीय पंचायत परिषद के संयोजक मनीष कुमार नागपाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने सिर्फ युवाओं को छलने का काम किया लेकिन आज का युवा जागरूक है। वह अब इनके बहकावे में आने वाला नहीं है। 2022 में युवा अपने मतदान का इस्तेमाल कर भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से बाहर करने का काम करेंगे। आज कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने वालों में मुख्य रूप से साहिल, साकिब राव, अमान कुरेशी, आजाद अंसारी, वसीम राव, नीलेश चतुर्वेदी, अदनान, गुलफाम खान, राहत, वसीम के साथ सैकड़ों लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करी।