देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप कल हल्द्वानी में आप पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल के स्वागत में जुटी तथाकथित भीड़ को “किराए की भीड़” करार दिया है।
धीरेंद्र प्रताप ने आज जारी एक बयान में कहा है कि जैसे ही केजरीवाल की रैली खत्म हुई सैकड़ों मजदूरों ने वहां पर रैली के आयोजकों से ₹400 प्रति व्यक्ति के हिसाब से अपनी धीयड़ी मांगने के लिए और दोपहर का भोजन मांगने के लिए नारा लगाना शुरू कर दिया जो इस बात का प्रमाण है कि केजरीवाल को उत्तराखंड में झूठी वाहवाही दिलाने के लिए इस रैली के आयोजकों ने बड़े पैमाने पर पैसा खर्च किया और जो तथाकथित भीड़ दिखाई दी वह परिवर्तन यात्रा में जिस तरह से कांग्रेस की स्वाभाविक रूप से जुटी हुई भीड़ दिखाई देती है वह वैसी भीड़ नहीं थी बल्कि वह सब एक तरह से आप पार्टी का प्रयोजित कार्यक्रम था।
धीरेंद्र प्रताप ने इसी तरह से भाजपा की जन आशीर्वाद यात्राओं को भी सरकारी यात्राएं करार दिया और कहा कि राज्य की जनता केवल कांग्रेस को भाजपा की विफल सरकार का एकमात्र विकल्प मान रही है और वह दिन दूर नहीं जब फरवरी 2022 में राज्य में चुनाव होंगे भाजपा का तो सूपड़ा साफ होगा ही आप पार्टी को भी राज्य में अपना खाता तक खोलने के लाले पड़ जाएंगे।