देहरादून। ऋषिकेश पुलिस की अवैध शराब की तस्करी, बिक्री के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी इसी क्रम मे ऋषिकेश पुलिस ने एक मारुति-800 कार में से छः पेटी अंग्रेजी शराब भिन्न-भिन्न ब्रांड की तस्करी करते एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद को नशा मुक्त करने व नशा तस्करों के विरुद्ध जन्मजेय कैलाश प्रभाकर खंडूरी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक देहात व पुलिस क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के नेतृत्व में महेश जोशी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ थाना एवं चौकी क्षेत्र मे पुलिस टीमें गठित कर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिस पर गठित टीमों द्वारा शराब तस्करों के ठिकानों पर दबिश, अवैध शराब बिक्री वाले स्थान पर दबिश व शराब तस्करों के विरुद्ध वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अनुपालन में गठित टीम द्वारा अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध वाहन चेकिंग के दौरान श्यामपुर फाटक के पास से एक मारुति-800 कार रजिस्ट्रेशन नंबर यूए 07डी 8337 में 06 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब भिन्न-भिन्न ब्रांड ( 03 पेटी मैकडोवेल नंबर 1 व्हिस्की, 02 पेटी रॉयल स्टैग व्हिस्की, 01 पेटी इंपीरियल ब्लू व्हिस्की) की तस्करी करते एक अभियुक्त रवि शाही पुत्र भीम बहादुर शाही निवासी भल्ला फॉर्म गली नंबर 20 श्यामपुर ऋषिकेश देहरादून उम्र 25 वर्ष को गिरफ्तार किया गया हैं। अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर वाहन को वाहन अधिनियम के अंतर्गत सीज किया गया है।
आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम उप निरीक्षक राम नरेश शर्मा चौकी प्रभारी श्यामपुर, कांस्टेबल नीरज, कांस्टेबल नंदकिशोर व कांस्टेबल शीशपाल शामिल थे। प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश के नेतृत्व में ऋषिकेश पुलिस का अवैध शराब की बिक्री, तस्करी के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है।