देहरादून। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती अवसर पर धर्मपुर विधानसभा नगर मंडल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सचिन गुप्ता ने अपने विचार व्यक्त किये। सचिन गुप्ता ने कहा कि की पंडित दीनदयाल का देह भले ही हमारे साथ नही है परंतु उनके उच्च विचार आज भी हमारे बीच है।राष्ट्र नीति-समाज नीति पर उनकी सोच हमेशा स्पष्ट रही है।अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुँचे पंडित जी की पहली प्राथमिकता रही।