देहरादून। पूर्व राज्य मंत्री व अखिल भारतीय पंचायत परिषद के प्रदेश संयोजक मनीष कुमार व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री नवीन जोशी ने कहा कि भाजपा के राज्य प्रभारी दुष्यंत कुमार द्वारा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के विरुद्ध की गई अभद्र टिप्पणी की कांग्रेस पार्टी कड़े शब्दों में निंदा करती हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग हमेशा ही कांग्रेस नेताओं के विरुद्ध कुछ ना कुछ अशोभनीय व अभद्र टिप्पणियां ही करते रहते हैं, केवल इस प्रकार की बयानबाजी करके यह लोग अपनी नाकामियों को छुपाने में लगे रहते हैं। इन लोगों का काम केवल भ्रामक बयानबाजी देकर जनता को गुमराह करने का है।कांग्रेस पार्टी ऐसे बयानों की कड़े शब्दों में निंदा भर्त्सना करती है और भाजपा को आगाह करती है कि अगर उन्होंने इस प्रकार की टिप्पणियां करना बंद नहीं किया तो कांग्रेस कार्यकर्ता इनको मुंहतोड़ जवाब देना जानते हैं।
![](https://doonroyalnews.com/wp-content/uploads/2021/09/WhatsApp-Image-2021-09-27-at-12.58.16.jpeg)