देहरादून। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस भाजपा के प्रदेश प्रभारी श्री दुष्यंत गौतम के बयान को गलत तरीके से पेश कर सुर्खिया बटोरने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि श्री गौतम का कथन शीशे की तरह साफ है और उनके भाषण के दौरान वह सम्वन्धित व्यक्तियों को भारत विरोधी देशों के “प्रिय” से सम्बोधित कर रहे थे। कांग्रेस भाषण के अंश को गलत तरह से प्रस्तुत कर आरोप प्रत्यारोप की राजनीति कर रही है और दुषप्रचार में जुट गई है। उन्होंने कहा कि इस तरह के हथकंडे विश्वास और सहनुभूति हासिल नहीं की जा सकती। राजानीति में जवावदेही, सेवा और समर्पण के बुते आगे बढ़ा जा सकता है दुषप्रचार से नहीं।