भू क़ानून को लेकर बड़ा आंदोलन चलायेगा उक्रांद : सुनील ध्यानी

उत्तर प्रदेश समाचार गढ़वाल समाचार

देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल रोजगार, मूलनिवास व भू क़ानून को लेकर बडे आंदोलन की शुरुआत करने जा रहा हैं आगामी 9 अक्टूबर को दल के संरक्षक व पूर्व अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार देहरादून मे भूख हड़ताल करेंगे।
उक्त जानकारी आज उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय महामंत्री सुनील ध्यानी ने दून मे पत्रकार वार्ता मे दी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य को भाजपा और कांग्रेस दुर्दशा की ओर ले जा चुके हैं। बारी-बारी से राज्य को लूट रहें हैं। राज्य में बढ़ती बेरोजगारी चिंता का विषय हो गया हैं। राज्य के नौजवानो का भविष्य चौपट हो चुका हैं। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी, मूलनिवास और सशक्त भू क़ानून को लेकर दल के संरक्षक व पूर्व अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार 9 अक्टूबर से देहरादून में भूख हड़ताल कि शुरुआत करेंगे। इस अवसर पर जय प्रकाश उपाध्याय ने कहा कि उक्रांद आगामी विधानसभा चुनाव में राज्य के इन्ही मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ेगा। इस अवसर पर किशन सिंह मेहता, दीपक रावत, किरन रावत कश्यप मीनाक्षी सिंह आदि उपस्तिथ थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *