उत्तराखंड में फिर बनने जा रही भाजपा सरकार : हरबंस कपूर

उत्तराखंड राजनीति

देहरादून, 29 सितंबर। भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड द्वारा आयोजित राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की वर्चुअल बैठक को कैंट विधानसभा में राधा कृष्ण मंदिर गोविंदगढ़ में विधायक निधि से बने सभागार में आयोजित किया गया। जिसको कैंट विधायक हरबंस कपूर ने सभी शक्ति केंद्र संयोजक, शक्ति केंद्र प्रभारी, मंडल पदाधिकारियो के साथ सुना। श्री कपूर ने बैठक के उपरांत कहा कि प्रत्येक बूथ में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता केंद्र एवम राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ जनता तक पहुँचा रहे है और प्रत्येक बूथ का कार्यकर्ता पदाधिकारी मिलकर भारतीय जनता पार्टी के नारे अबकी बार 60 पर को निश्चित तौर पर पूरा करने जा रहा है। इस बार पुनः भारतीय जनता पार्टी की सरकार उत्तराखंड में बनने जा रही है। इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी केके सिंघल, विस्तारक विजेंद्र हेमदान, अमित कपूर, आदित्य चौहान, मंडल अध्यक्ष विजेंद्र थपलियाल, बबलू बंसल, महामंत्री संतोष कोठियाल, शेखर नौटियाल, भूपाल चंद, सुमित पांडेय, कार्यक्रम संयोजक वत्सल कुमार, सुनील घिल्डियाल, भगत भंडारी, अनिता मल्होत्रा, मंजीत गुजराल, राजेश सैन, लल्लन कुमार, राशिद अहमद, एसपी सिंह, अमित कुमार,सन्तोष कुमार, सुमन सिंह, ऊषा रावत आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *