देहरादून। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की महानगर उपाध्यक्ष श्रीमती मधु जैन ने प्राप्त जानकारी के अनुसार राजकीय जिला कोरोनेशन अस्पताल की इंटर्न के साथ अस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर पर शारीरिक शोषण की बात सामने आने पर उन्होंने बताया समाचार पत्रों के माध्यम से मिली जानकारी के अनुसार इस वरिष्ठ डॉक्टर पर पहले भी यौन शोषण के आरोप लग चुके हैं उन्होंने इंटर्न के साथ हुए इस शर्मनाक घटना क्रम को उजागर करने में देरी करने पर अस्पताल की भूमिका पर सवाल उठाया है और कहा है कि भारतीय जनता पार्टी जहां महिलाओं के प्रति सजग रूप से कार्य कर रही है वहां पर ऐसे अधिकारी सरकार को बदनाम करने का कार्य कर रहे हैं पहले भी उस व्यक्ति पर जांच चल रही थी तो ऐसे व्यक्ति को ड्यूटी पर क्यों रखा गया आज समाज में इस प्रकार के लोग ही भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार करने में रुकावट बन रहे हैं उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मांग की कि ऐसे व्यक्ति को तुरंत सस्पेंड किया जाए और सख्त से सख्त सजा दी जाए ऐसे व्यक्तियों का समाज से बहिष्कार करना चाहिए जिनकी मानसिकता इतनी गंदी हो महिला को ऐसी गंदी नजरों से देखते हो ऐसे लोगों का समाज द्वारा भी बहिष्कार करना चाहिए।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से जांच की मांग करते हुए उन्होंने कहा की जिस व्यक्ति पर यौन उत्पीड़न का आरोप लग चुका हैं। फिर भी वह सेवारत कैसे हैं इस मामले की कुछ अधिकारियों की भूमिका पर जांच की जाए।