देहरादून। आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल के द्वारा जारी कार्यक्रम के तहत राजपुर रोड विधानसभा के वार्ड नम्बर 10 में सफाई कर्मचारियों, डांक्टर एवं सफाई नायक को फूल माला पहनाकर एवं शांल उड़ाकर सम्मानित किया गया। वही राहुल प्रियंका गांधी सेना के प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर सभी को बधाई देते हुए उनके बातये मार्ग पर चलने की अपील की। वहीं आज के दौर में जिस तरह से देश ओर प्रदेश में शासित भाजपा सरकारों के द्वारा लगातार देश की एकता अखंडता संप्रभुता पर होते प्रहार ओर लोकतंत्र की होती हत्या पर भी गहरी चिंता व्यक्त की।
कार्यक्रम में उपस्थित उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस सदस्यता अभियान के सह-संयोजक मोहन कुमार काला ने सभी देशवासियों को बधाई देते हुए कहा की देश महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के अहम योगदान को कभी भूल नहीं पायेगा। श्री काला ने कहा की हम सदैव उनके बताते मार्ग पर चलने का प्रयास करेंगे। कार्यक्रम में शाहिद जमाल, पंकज राणा, आदर्श सूद, गगन छाछर, अनूप पासी, विजय सोनकर, हर्ष बागड़ी, अनिल कुमार आदि शामिल रहे।
