फरीदाबाद। शिक्षा विभाग के आदेशानुसार राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एन एच तीन फरीदाबाद की बालिकाओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित राहगीरी कार्यक्रम में हरियाणवी नृत्य के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया। प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचन्दा ने कहा कि विद्यालय की अध्यापिका हेमलता और बालिकाओं ने मनमोहक नृत्य द्वारा क्लीन फरीदाबाद ग्रीन फरीदाबाद बनाए रखने का आग्रह किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित फरीदाबाद के निगम आयुक्त श्री यशपाल यादव के विद्यालय के अध्यापिका हेमलता और हरियाणवी नृत्य द्वारा स्वच्छता का संदेश देने के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचन्दा ने बताया कि स्वच्छता बनाए रखना हम सभी का परम कर्तव्य है कि अपने निकट सफाई रखें, अपने घर के बाहर गली में, गांव, कस्बे, शहर प्रत्येक स्थान पर सफाई रखें। सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करें तथा कूड़ा करकट न जलाएं। स्वच्छता की सोच विकसित करनी होगी और स्वच्छता को आदत बना कर हम संपूर्ण देश को गंदगी मुक्त कर सकते हैं। रविंद्र कुमार मनचन्दा ने अध्यापिका हेमलता और जूनियर रेडक्रॉस सदस्य छात्राओं का नृत्य के माध्यम से स्वच्छता का संदेश देने के लिए अभिनंदन किया।