देहरादून। सैल्यूट तिरंगा परिवार के चौथे स्थापना दिवस के अवसर पर देहरादून में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विनय गोयल द्वारा किया गया सर्वप्रथम उन्होंने गांधीजी और लाल बहादुर शास्त्री जी को पुष्प मालाएं अर्पित की और उनको याद करते हुए उनका सम्मान किया और उनके विचारों और आदर्शों से भारतीय जनता हमेशा अनु प्रमाणित और अभी प्रेरित होती रहेगी कार्यक्रम में सैल्यूट तिरंगा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष कौशल गुप्ता ने कहा कि सेल्यूट तिरंगा अपना चौथा स्थापना दिवस बड़े धूमधाम से मना रहा है और इस अवसर पर रक्तदान का आयोजन कर रहा है उन्होंने यह कहा कि रक्तदान महादान है और सभी को इस महादान को समय-समय पर करते रहना चाहिए जिससे कि दूसरों की जान बच सकें उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से स्वास्थ्य पर कोई असर नहीं पड़ता इसलिए सभी युवाओं को रक्तदान करने मैं पूरा पूरा सहयोग करना चाहिए । इस अवसर पर 40 व्यक्तियों ने रक्तदान किया। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष श्री आनंद बिष्ट जी, उपाध्यक्ष राजेंद्र तलवार, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती शीला चौहान , वरिष्ठ सलाहकार वाणी भूषण थपलियाल, श्रीमती रजनी गुसाई , सरिता कंडियाल प्रदेश कोषाध्यक्ष कमल किशोर पोखरियाल , जिला मंत्री पंकज धीमान, मीडिया प्रभारी नितिन कुमार आदि उपस्थित रहे।