देहरादून। आज कैंट विधायक हरबंस कपूर ने वार्ड 40, 41, 42, 43 में शेष पड़ी सीवर लाइन कार्यो के लिए जल संस्थान एवम जल निगम अधिकारियों के साथ बैठक की। श्री कपूर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि दोनों विभाग मिल कर पूरे क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण करे और जिन जिन गलियों में सीवर लाइन नही पहुची उन जगहों को चिन्हित करें। श्री कपूर ने कहा कि 90प्रतिशत से अधिक क्षेत्र को सीवर से जोड़ा जा चुका है बाकी बचे क्षेत्र को भी सीवर की सुविधा मिले उसका मैं प्रयास कर रहा हु। इस अवसर पर क्षेत्रिय पार्षद श्रीमती अर्चना पुंडीर, सहायक अभियंता विनोद पांडेय, पवन, लल्लन कुमार और सम्बन्धित क्षेत्रवासी मौजूद रहे।