देहरादून। आज जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस देहरादून द्वारा लखीमपुर खीरी में भाजपा नेताओं द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं किसानों के ऊपर गाड़ी चलाने एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी को अवैध तरीके से हिरासत में लिए जाने के विरोध में युवा कांग्रेस देहरादून द्वारा एक मशाल जुलूस का आयोजन किया गया। युवा कांग्रेस देहरादून द्वारा कहा गया कि जिस प्रकार से तीनों काले कृषि कानूनों के विरोध में किसान लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं और सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंगी इसके उल्टा भाजपा सरकार अपनी तानाशाह पूर्ण एवं दमनकारी नीतियों के कारण किसानों का आंदोलन जबरन दबाना चाहती है। इसी की बांधी यह है कि भाजपा सरकार में केंद्र मंत्री के पुत्र द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे किसानों के ऊपर गाड़ी चला दी गई। जिससे कि 6 किसान मौके पर ही शहीद हो गए एवं इन्हीं किसानों से मिलने के लिए श्रीमती प्रियंका गांधी किसानों के परिजनों के पास जा रही थी परंतु भाजपा सरकार द्वारा अवैध रूप से उन को बंदी बना लिया गया। जिसका युवा कांग्रेस पुरजोर विरोध करती है। आज मशाल जुलूस में महानगर अध्यक्ष देहरादून लालचंद शर्मा, प्रदेश प्रभारी प्रदीप सूर्या, जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस देहरादून भूपेंद्र नेगी, प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप चमोली, प्रदेश महासचिव कमल कांत, प्रदेश महासचिव राहुल प्रताप सिंह, प्रदेश महासचिव जितेंद्र नेगी, प्रदेश प्रवक्ता आयुष सेमवाल, प्रदेश प्रवक्ता नवनीत कुकरेती , प्रदेश सचिव शिवम भूरिया, प्रदेश सचिव लकी राणा, जिला उपाध्यक्ष अमनदीप सिंह बत्रा, जिला उपाध्यक्ष इकरार अली, प्रदेश सचिव अंजली चमोली, प्रदेश सचिव कविता माई, महानगर सचिव मनोज कौशिक, जितेंद्र सिंह जॉली, जिला महासचिव नीरज पाल आदि मौजूद रहे।