देहरादून। आज श्रीमती नीरु गर्ग के उपमहानिरीक्षक फायर सर्विस पद पर स्थानान्तरण होने के फलस्वरूप करन सिंह नगन्याल द्वारा पुलिस उपमहानिरीक्षक गढवाल परिक्षेत्र का पदभार ग्रहण किया गया। कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त डीआईजी करन सिंह नगन्याल द्वारा साईबर एंव महिला सम्बन्धी अपराध व अवैध ड्रग्स के कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने की प्राथमिकता से अवगत कराया गया। करन सिंह नगन्याल वर्ष 1994 बैच के पीपीएस अधिकारी हैं। इससे पूर्व उत्तर प्रदेश के महत्वपूर्ण जनपदों में बतौर डीएसपी सेवाएं दी गई तथा एसपी देहात देहरादून, एसपी चम्पावत, एसपी अल्मोडा, कमान्डेन्ट आईआरबी तत्पश्चात डीआईजी सुरक्षा, डीआईजी फायर सर्विस आदि महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत रहे हैं।