देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने भीमताल से निर्दलीय विधायक राम सिंह खेड़ा को भाजपा द्वारा अपनी पार्टी में शामिल किए जाने को राज्य में भाजपा द्वारा “आया राम गया राम” की राजनीति को हवा देने का आरोप लगाया है। धीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि जिस तरह से भाजपा ने पिछले दिनों एक-एक करके तीन विधायकों को अपनी पार्टी में शामिल कराया है उससे साफ जाहिर है कि भाजपा 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी हार से भयभीत है और कांग्रेस द्वारा राज्य भर में उसके विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान से उसके हाथ पांव फूल गए हैं। धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि वैसे तो दलबदल लोकतंत्र के लिए एक तरह से कोढ है परंतु भाजपा जिस तरह से दलबदलू को महिमामंडित करके राज्य में अपनी बड़ी भारी जीत दिखा रही है यह मुंगेरीलाल के हसीन सपने से ज्यादा कुछ नहीं है। धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि कॉन्ग्रेस भाजपा से हर मोर्चे पर लड़ने को तैयार है और जो भी विधायक दल बदल कर रहे हैं वह समझ ले वह अपने ही कफन में कील ठोकने का काम कर रहे है। उन्होंने कहा कॉन्ग्रेस परिवर्तन यात्रा के माध्यम से जनता में जा रही है और जैसे ही वह इन विधायकों के क्षेत्र में जाएगी तभी इनके कारनामों का पर्दाफाश किया जाएगा उन्होंने का बहुत सारे लोग जो भाजपा में हैं वे कांग्रेसमें आने के इच्छुक हैं परंतु कांग्रेश आया राम गया राम की राजनीति को बहुत ज्यादा बढ़ावा देने के हक में नहीं है यही कारण है कि ऐसे लोगों को “वेटिंग रूम “में बैठना पड़ रहा है।