हल्द्वानी/नैनीताल। बर्खास्त हुए सफाई कर्मियों को लेकर संघ का अनिश्चित कालीन धरना आज दूसरे दिन भी जारी रहा। आज संघ से जुडे कर्मचारी हाथो मे तख्तियां लेकर सांकेतिक रुप से धरने पर बैठे और मेयर से इंसाफ की गुहार लगाते रहे। उपस्थित कर्मियो ने कहा कि मेयर बर्खास्त कर्मियों को बहाल करे या हम सबको भी बर्खास्त किया जाऐ। धरने के संयोजक अमित कुमार प्रदेश संगठन मंत्री देव भूमि उत्तराखण्ड सफाई कर्मचारी संघ ने कहा कि दीपावली पर्व आने वाला है, हर घर मे खुशी का माहौल है ऐसे मे छः सफाई कर्मचारी जो अपनी रोजी रोटी के लिए जद्दोजहद कर रहे है, इस त्यौहार मे उनके घर मे मायूसी छाई हुई है, तो हम कैसे खुश रह सकते है। उन्होंने कहा कि जब तक कर्मचारी बहाल नही हो जाते हम यूही धरने पर डटे रहेंगे। आज बर्खास्त कर्मियों के समर्थन मे इस्लाम मिकरानी भी धरने पर उपस्थित हुए। धरने पर मुख्य रूप से जय प्रकाश, रामू भारती, संजीव, राजेश, विजय पाल, अनिल, रवि चिंडालिया, चौधरी अशोक, चौधरी अमरदीप, मुकेश, विशाल, बांके लाल, रोहित, चमन, सिद्धार्थ, कैलाश, रोनक, चंदन, मंजू,कृष्णा, अनिता, रोहित, शिवम आदि शामिल थे।