मां की भक्ति में समस्त ब्रह्मांड की शक्ति

उत्तराखंड धर्म

देहरादून। महंत श्री श्री 108 रविंद्र पुरी महाराज के पावन सानिध्य में आज कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए मां भगवती के तृतीय एवं चतुर्थ स्वरूप मां चंद्रघंटा व कुष्मांडा देवी की पूजा अर्चना की गई साथ ही श्री दुर्गा सप्तशती के पाठ भी किए गए। इस अवसर पर पंडित जी ने कहा कि मां भगवती की पूजा अर्चना करने से काम, क्रोध, मद और लोभ का नाश होता है और भगत को रूप, जय, तेज और यश की प्राप्ति होती है। मां की भक्ति में समस्त ब्रह्मांड की शक्ति होती है यह कथन पूर्ण रूप से सत्य है। सायं काल में मेला मैया की भजन संध्या का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ, जिसमें प्रदीप मस्ताना जागरण पार्टी ने एक से बढ़कर एक मां की भेंट गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है, रंगबरसे रंग बरसे मां के दरबार में रंग बरसे, मैं माफी मांगने आया, शेरावाली को मनाने हम भी आए हैं, मेरी मां ने कैसी सौगात दे दी जागरण के लिए सारी रात दे दी के साथ ही जब मेला मैया का लगता है एक बार गाया तो सभी झूमने लगे। कार्यक्रम के अंत में नवरात्रि गाए गए सभी को पंच मेवे का प्रसाद भी वितरित किया गया। इस अवसर पर सर्व श्री दिगंबर दिनेश पुरी, दिगंबर भागवत पुरी, पंडित भारत भूषण भट्ट, विक्की गोयल, अमिता गोयल अनुराग गोयल ललित आहूजा आरसी गर्ग, नवीन गुप्ता, एडवोकेट राजकुमार गुप्ता, दीपक मित्तल, संजय कुमार गर्ग, प्रीति गुप्ता संगीता गुप्ता रीना मित्तल मेघा गर्ग आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *