महीनो से पानी की समस्या से जूझ रहे ग्रामीण : लक्ष्मी कपरूवान अग्रवाल

उत्तराखंड गढ़वाल समाचार

देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री लक्ष्मी कपरूवान अग्रवाल आज सहसपुर विधासनभा के होरावाला गावं में ग्रामीणों के साथ “जन की बात” कार्यक्रम के दौरान पता चला की कई महीनो से ग्रामीण पानी की समस्या से जूझ रहे है और ग्रामीणों को दो किलोमीटर पैदल चलकर नदी में स्थित एक स्त्रोत से पानी ढोना पड़ रहा है। लक्ष्मी ने कहा की सहसपुर विधानसभा का ऐसा कोई क्षेत्र अछूता नहीं है जहा क्षेत्रवासी पानी की समस्या से नहीं झुझ रहे है चांदपुर, रजौली, भाऊवाला, भगवानपुर, बड़ोवाला, बेलोवाला, पौंधा, कंडोली, फुलसनी आदि जगह के क्षेत्रवासी भी कई महीनो से पानी की समस्याओं से जूझ रहे है। कई महीनो पहले आई प्राकृतिक आपदा से नदी में आये पानी और मलबा के कारण पेयजल आपूर्ति के लिए बनी लाइनें बह गई थी। तब से शासन ने पुन: पेयजल आपूर्ति को सुचारू करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया और ग्रामीणों को उनके हाल में छोड़ दिया, जो बहुत ही दुर्भाग्पूर्ण है। लक्ष्मी ने कहा की जल निगम के अधिकारियो से बात करके आश्वासन मिला है की जल्द ही पेयजल आपूति को ठीक करके पानी की समस्या को दूर करा जाएगा। लक्ष्मी ने कहा की अगर जल्द सहसपुर विधानसभा क्षेत्र में पानी की समस्या को लेकर सरकार गंभीरतापूर्वक कोई कदम नहीं उठाती तो कांग्रेस को क्षेत्रवासियों के साथ सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। इस मौके पर सुरेश कुमार, राम कुमार, जसबीर,पूजा, आकाश आजाद, मोनिका, दीपिका, ममता, तारा देवी, सुनीता, रीता, सोनिया, गीता गुप्ता, सीता देवी, बसन्ती,पूजा आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *