यशपाल आर्य की कांग्रेस में वापसी से भाजपा की उल्टी गिनती शुरू : धीरेंद्र प्रताप

उत्तराखंड गढ़वाल समाचार

देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष और वरिष्ठ प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि उत्तराखंड सरकार में वरिष्ठ मंत्री व कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष यशपाल आर्य व उनके पुत्र संजीव आर्य के कांग्रेस में घर वापसी से भाजपा की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। आज दिल्ली में यशपाल आर्य व उनके पुत्र संजीव आर्य द्वारा पार्टी के शीर्ष नेताओं की उपस्थिति में कांग्रेस में शामिल होने को एक ऐतिहासिक घटना बताते हुए धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि यशपाल आर्य कोई साधारण नेता नहीं है, असाधारण नेता है और कांग्रेस वापसी से राज्य भर में कांग्रेस के लाखों कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जिस तरह से पिछले कुछ दिनों से दलबदल का खेल शुरू किया था, कांग्रेस को उसका जवाब देना जरूरी हो गया था। उन्होंने कहा कि यद्यपि कांग्रेस बहुत दल बदल के पक्ष में नहीं है, लेकिन पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता जो पार्टी को छोड़कर गए हैं, यदि वे पार्टी में आते हैं तो निश्चय ही उनका खुले दिल से पार्टी स्वागत करेगी। उन्होंने कहा कि यशपाल आर्य ने कांग्रेस अध्यक्ष रहते हुए कांग्रेस को जन-जन की पार्टी बनाने में भूमिका निभाई थी और आज जब फिर से कांग्रेस में लौटे हैं। राज्य भर के कांग्रेस जनों में और यहां तक की महंगाई बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से त्रस्त एक करोड़ से ज्यादा उत्तराखंड की जनता के घरों में भी नया विश्वास जगा है कि अब भाजपा के क्रूर शासन के हाथों से उत्तराखंड के लोगों को अगले वर्ष के शुरू में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को उखाड़ फेकने में मदद मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *