देहरादून। लखीमपुर खीरी में भाजपा नेताओं द्वारा आंदोलन कर रहे किसानों के ऊपर गाड़ी चला कर उनकी हत्या करने एवं सरकार द्वारा इस ओर कोई ठोस कदम न उठा पाने को लेकर युवा कांग्रेस ने देहरादून के गांधी पार्क पर मौन व्रत रखा। मौन व्रत के उपरांत प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप चमोली ने पत्रकारों से कहा की युवा कांग्रेस मौन व्रत के माध्यम से यह संदेश देना चाहती है कि देश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है। देश में तानाशाह पूर्ण सरकार भाजपा द्वारा चलाने का काम किया जा रहा है। इतना समय हो गया हैं लखीमपुर की घटना को उसके बावजूद भी सरकार द्वारा केंद्रीय मंत्री के बेटे के ऊपर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। भाजपा को नैतिकता के आधार पर केंद्र मंत्री का इस्तीफा ले लेना चाहिए था परंतु सरकार अपनी हठधर्मिता के कारण केंद्र मंत्री का इस्तीफा नहीं ले रही है, जिससे कि किसानों में असंतोष का माहौल व्याप्त है। कांग्रेस युवा कांग्रेस किसानों के साथ कदम से कदम मिलाकर खड़ी है। आज तो युवा कांग्रेस द्वारा एक शांतिपूर्ण तरीके से मौन व्रत रखा गया, अगर भाजपा सरकार इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठाती है, तो युवा कांग्रेस आने वाले समय में पूरे देहरादून जिले एवं प्रदेश में उग्र आंदोलन करने को विवश होगी। जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी देश की भाजपा सरकार की होगी। आज मौन व्रत के अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप चमोली, भूपेंद्र नेगी, प्रदेश महासचिव सुमित खन्ना, प्रदेश महासचिव कमल कांत, प्रदेश महासचिव राहुल प्रताप सिंह लकी, प्रदेश प्रवक्ता आयुष सेमवाल, प्रदेश प्रवक्ता नवीन कुकरेती, जिला उपाध्यक्ष अमनदीप सिंह बत्रा, प्रदेश सचिव अंजली चमोली, प्रदेश प्रवक्ता आरुषि, सुंद्रियाल, प्रदेश सचिव नेहा चौहान, प्रदेश सचिव कविता माही, जिला सचिव जय बरसात, मौजूद रहे।