देहरादून। माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर टपकेश्वर महादेव देहरादून में आज अष्टमी के पावन अवसर पर दिन भर 108 कन्याओं का पूजन किया गया प्रतीक रुप में 9 देवियों के प्रतीक रुप में 9 कन्याओं के पैर धोकर उनको मंगल तिलक लगाया गया, चुनरी पहनाकर हलुवा, पूरी, चने का भोग लगाकर दक्षिणा और उपहार भेंट किए गए। दुर्गा सप्तशती पाठ, सायंकाल में विशेष श्रृंगार आरती की गई। मंदिर के संस्थापक आचार्य बिपिन जोशी ने बताया कल विशेष नवरात्रि पूजा अनुष्ठान की पूर्णाहुति और भंडारा होगा। आज के कार्यक्रम में डा0 मथुरा दत्त जोशी, भागवती जोशी, गीता जोशी, संतोष कुमार, चंदन कविदयाल, अखिलेश भट्ट, ऋषिपाल आदि का विशेष सहयोग रहा