फरीदाबाद। विश्व छात्र दिवस (वर्ल्ड स्टूडेंट्स डे) भारत के मिसाइल मैन के नाम से विख्यात और पूर्व राष्ट्रपति डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम के जन्म दिवस 15 अक्टूबर पर मनाया जाता है। वर्ष 2010 में संयुक्त राष्ट्र ने डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम के 79वें जन्म दिवस को विश्व छात्र दिवस के रूप में मनाये जाने की घोषणा की थी। तभी से आज के दिन 15 अक्टूबर को पूरे विश्व में वर्ल्ड स्टूडेंट्स डे के रूप में मनाया जाता है। शिक्षा विभाग के आदेशानुसार राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एन एच तीन फरीदाबाद की जूनियर रेडक्रॉस, गाइड्स, लीगल लिटरेसी क्लब और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड ने प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचन्दा की अध्यक्षता में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत वर्ल्ड स्टूडेंट् डे पर जागरुकता रैली का आयोजन करते हुए प्रसिद्ध भारतीय वैज्ञानिक व पूर्व राष्ट्रपति डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम को नमन किया। ब्रिगेड, जूनियर रेडक्रॉस प्रभारी प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचन्दा ने इस अवसर पर बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा एसेस टू जस्टिस फार आल के अंतर्गत सभी विद्यालयों, महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में लीगल अवेयरनेस कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। डॉ. कलाम को अध्यापक से लगाव था और उनकी हमेशा रही कि लोग उन्हें हमेशा एक अध्यापक के रूप में जानें। डॉ. कलाम को पीपल्स प्रेसीडेंट के रूप में भी जाना जाता है। मनचंदा और कॉर्डिनेटर डॉक्टर जसनीत कौर ने कहा कि डॉ. कलाम वर्ष 2002 से 2007 तक भारत के राष्ट्रपति रहे और वे भारत के 11वें राष्ट्रपति के साथ ही, विख्यात वैज्ञानिक, थिंकर, फिलॉस्फर और अध्यापक भी थे और उन्हें विभिन्न प्रतिष्ठित पुरस्कार और सम्मान से अलंकृत किया गया था। उन्होंने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत कानूनी सहायता प्रकोष्ठ के माध्यम से डीएलएसए के पैनल एडवोकेट रविंद्र गुप्ता और शिव कुमार ने बच्चों को कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक किया। प्रधानाचार्य और पैनल अधिवक्ता ने विश्व स्टूडेंट दिवस पर कानूनी साक्षरता रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। कॉर्डिनेटर डॉक्टर जसनीत कौर, सतबीर पवार, संजय मिश्रा, शिवम, प्रवीण, दीपिका, ऋतु और छात्रा निशा, सृष्टि, भूमिका, कविता, रजनी और साक्षी सहित अन्य बालिकाओं ने रैली में भागीदारी की।