देहरादून। विश्व शांति, देश के चहुमुखी विकास, देवभूमि उत्तराखंड की सुख शांति और समृद्धि की मंगल कामना के साथ आज दुर्गा सप्तशती के पवित्र मंत्रों के साथ माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर टपकेश्वर महादेव देहरादून में आयोजित विशेष नवरात्रि पूजा अनुष्ठान में पूर्णाहुति दी गई।मंदिर के संस्थापक आध्यात्मिक गुरु आचार्य बिपिन जोशी ने बताया प्रातः से ही विशेष पूजा अर्चना आरंभ हो गई थीं, दुर्गासप्तशती के पवित्र मंत्रों से पूर्णाहुति प्रदान की गई उसके बाद भक्ति को हरियाली वितरित की गई और विशाल भंडारे का अयोजन किया गया, सायंकाल में विशेष श्रृंगार और आरती की जाएगी।
कार्यक्रम में नीरज अग्रवाल, डा0 मथुरा दत्त जोशी, सिकंदर सिंह नीलम अग्रवाल, भगवती जोशी ,गीता जोशी, एडवोकेट तनुज जोशी, नीरज डोभाल, चंदन कविदयाल, संतोष ढोढियाल, ऋषिपाल, अखिलेश भट्ट, कुणाल उप्रेती, वैभव जोशी आदि का विशेष सहयोग रहा।