पूर्व प्रधानमंत्री के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए अरदास

उत्तराखंड गढ़वाल समाचार

देहरादून। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लाल चंद शर्मा सहित अन्य कांग्रेसजनों नें विधानसभा कैंट क्षेत्रातंर्गत प्रेमनगर स्थित विंग नम्बर 5 में सिंह सभा गुरूद्वारे में महान अर्थशास्त्री पूर्व प्रधानमंत्री सरदार मनमोहन सिह के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए अरदास की। ज्ञातव्य हो की पूर्व प्रधानमंत्री को स्वास्थ्य खराब होने के बाद बुधवार शाम को एम्स भर्ती कराया गया था। उन्होनें कहा हम सभी कांग्रेसजनों की वाहेगुरू से प्रार्थना है की पूर्व प्रधानमंत्री जल्द से जल्द स्वस्थ हों। अरादास करनें वालों में महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लाल चंद शर्मा सहित राजीव पुंज, मोहित गा्रेवर, महेश शर्मा, दीवान बिष्ट, राजेश शर्मा, हरपाल पाली, सुनिल कुमार, हरजीत, राहुल तलवाड़, कुलदीप नरूला, रविन्द्र खालसा, ललित मेंहदी रत्ता, अमनदीप, अन्नू शर्मा, आशीष देसाई, मनोज, संगत, बलदेव, अंगद बक्शी, पीपी चावला आदी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *