गोपाल शर्मा
डोईवाला। आज डोईवाला जिला कांग्रेस कार्यालय में महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विकास पुरुष पर्वत पुत्र पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेस पार्टी के स्तंभ रहे स्व पंडित नारायण दत्त तिवारी जी की जयंती व पुण्यतिथि पर उन्हें शत् शत् नमन करते हुए डोईवाला कांग्रेस के सभी वरिष्ठ कार्यकताओ ने श्रद्धा सुमन अर्पित किये जिलाध्यक्ष गौरव चोधरी ने कहा कि तिवारी जी देश के उन महा पुरुषों में से एक है जिन्हें विकाश पुरुष के नाम से भी जाना जाता है अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल में उन्होंने जितने कार्य जन हित में किये है हम उन्हें नही भूल सकते कार्यक्रम में गन्ना समिति डोईवाला के अध्यक्ष मनोज नोटियाल,सभासद गौरव मल्होत्रा,मोहित नेगी,बॉबी सिंह,नगर अध्यक्ष राजवीर सिंह,महिला कांग्रेस सेवादल प्रदेश महासचिव सोनी कुरेशी,इंटक डोईवाला ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल शर्मा,मो0 उस्मान,मो0 इल्याश,मो0 अकरम,सोनालिका,विजय ढिंगिया, दीपक कुमार,दीपक प्रजापति,के अलावा दर्जनों लोग मोजूद थे