फरीदाबाद। इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ रेडक्रॉस द्वारा एशिया पैसिफिक फर्स्ट एड मीट के वर्चुअल आयोजन में होस्ट सलोमी बौसिफ, फर्स्ट एड ऑफिसर ने कुलालालमपुर से वर्चुअल मीट का संचालन किया। नेशनल हेडक्वार्टर भारत, नई दिल्ली के प्रतिनिधि एवम हरियाणा राज्य रेडक्रॉस के दो प्रतिनिधि नेशनल सर्व मास्टर ट्रेनर के रूप में इस वर्चुअल मीट में सम्मिलित हुए। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एन एच तीन फरीदाबाद के जूनियर रेडक्रॉस काउन्सलर एवम ब्रिगेड प्रभारी प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचन्दा जो कि नेशनल सर्व मास्टर ट्रेनर की भूमिका का दायित्व भी निर्वहन कर रहे है भी इस वर्चुअल मीट में सम्मिलित हुए। आई एफ आर सी के स्थानीय प्रतिनिधि सलोमी बूसिफ ने बताया कि सभी प्राथमिक सहायता के ट्रेनर्स को समय समय पर फर्स्ट एड की नवीनतम तकनीक और हो रहे परिवर्तन की जानकारी होना अति आवश्यक है। नेशनल सर्व मास्टर ट्रेनर और प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचन्दा ने कहा कि युवा पीढ़ी को प्राथमिक चिकित्सा में निपुण कर सड़क दुर्घटनाओं एवम अन्य आपदाओं के संभावित घायलों की सहायता और बचाव और उपचार किया जा सकता है। आई एफ आर सी से मौसम बोहरा ने भी सभी प्रशिक्षकों से आग्रह किया की वे प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण ले रहे प्रतिभागियों को प्रैक्टिकल और सिनेरियो क्रिएट कर अधिक से अधिक प्रैक्टिस के माध्यम से फर्स्ट एड की लेटेस्ट तकनीक सिखाएं ताकि नए प्रशिक्षक ज्ञानवान हों और आपदाओं और दुर्घटनाओं के घायलों को अविलंब प्राथमिक सहायता उपलब्ध हो पाए।