देहरादून। माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर टपकेश्वर महादेव देहरादून में आज शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर चंद्रमा की रोशनी में बनाई गई अमृत खीर का वितरण श्रद्धालु भक्तों को किया गया।
मंदिर के संस्थापक आध्यात्मिक गुरु आचार्य बिपिन जोशी ने बताया हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी खीर का वितरण किया गया, खीर को कल रात्रि चंद्रमा की रोशनी में अमृत वर्षा के बीच बनाया गया, मान्यता के अनुसार इस खीर में कई औषधिय गुण आ जाते हैं इस खीर के सेवन से कई असाध्य रोग ठीक होते हैं। कार्यक्रम में डा0 मथुरा दत्त जोशी, भगवती जोशी,गीता जोशी, एडवोकेट तनुज जोशी, रमा गोयल, हर्षपति रयाल, चंदन कविदयाल,, संतोष ढोढ़ियाल, ऋषिपाल,अखिलेश भट्ट आदि का विशेष सहयोग रहा।