मसूरी। आज अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युवजन समाज रजिस्टर्ड उत्तराखण्ड प्रदेश संगठन की एक बैठक सभा का आयोजन मसूरी विधानसभा के अन्तर्गत मसूरी के माल रोड स्थित होटल इंदर के सभागार में सम्पन्न हुई जिसमें युव जन समाज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष, सांसद प्रतिनिधि माननीय विकास चौहान जी की अध्यक्षता में की गई बैठक की संयोजक युव जन समाज की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मसूरी प्रभारी श्रीमती माधुरी टम्टा जी एवं शहर अध्यक्ष श्री भरत लाल जी एवं महिला प्रकोष्ठ की शहर अध्यक्ष बबीता बैलबाल रही
बैठक में मसूरी के पदाधिकारियों की बैठक में आगामी युव जन समाज संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक एवं दलित अधिकार सम्मेलन आयोजित किए जाने को लेकर विचार विमर्श किया गया राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक से पहले उत्तराखण्ड प्रदेश प्रभारी आदरणीय श्री सुमित चंदेल जी के दौर को लेकर तेयारियो को लेकर रूप रेखा बनाई गई
कुछ नए पदाधिकारियों को संगठन में जिम्मेदारी सौंपी गई जिसमें शहर उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ की मसूरी की जिम्मेदारी श्री सुशीला देवी जी को दी गई, श्रीमती संतोष जी को शहर सचिव एवं सचिन गुहेरा जी शहर महामंत्री एवं श्री प्रकाश चंद बागड़ी जी को शहर उपाध्यक्ष एवं श्री सीताराम चोटाला जी को शहर सचिव एवं प्रवक्ता एवं श्रीमती पूजा ढींगरा जी को महिला प्रकोष्ठ की शहर महामंत्री एवं श्रीमती रोशनी वर्मा शहर सचिव महिला प्रकोष्ठ के पद पर नियुक्त किया गया सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का संगठन में हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन सभी पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई दी गई*
बैठक में मुख्य रूप से संगठन के प्रदेश महासचिव एवं मसूरी प्रभारी माधुरी टम्टा एवं प्रदेश महासचिव विनोद कुमार व शहर उपाध्यक्ष रमेश लाल टम्टा एवं प्रदेश उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ की प्रभारी सुमिता शर्मा ध्यानी एवं प्रदेश संगठन मंत्री एवं शहर अध्यक्ष प्रवक्ता भरत लाल व शहर उपाध्यक्ष श्री विनोद कुमार जी एवं शहर कोषाध्यक्ष दीपक टम्टा व प्रदेश महासचिव मो,गुलफाम खान आदि अन्य मौजूद रहे।