देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता एवं उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने भाजपा के द्वारा आपदा पीड़ित लोगों के लिए ऑपरेशन तत्पर के नाम से जारी की गई टेलीफोन लाइनों को ढकोसला बताया है. उन्होंने कहा है कि राज्य भर में जहां भी लोगों ने इन नंबरों पर बात करने की कोशिश की है या तो लोगों ने फोन नहीं उठाया या फिर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि यद्यपि राज्य सरकार ने आपदा से राज्य को कम से कम 7:30 हजार करोड़ रुपयों के नुकसान का आकलन किया है और कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने भी केंद्र सरकार से 10000 करोड रुपए की मांग की है परंतु ऐसा लगता है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार ने मैं जावरा के नाम पर बंदरबांट हेतु बिना किसी सटीक आकलन के केंद्र से पैसों की मांग कर दी है।
प्रताप ने कहा कि यह सही है कि राज्य की धान की ओर उड़द की फसलें नष्ट हो गई है परंतु फसलों के बाबत भी राज्य सरकार ने कोई सटीक आकलन नहीं किया है उन्होंने नेता प्रतिपक्ष द्वारा इस आपदा में मारे गए प्रत्येक परिवार को 1000000 रुपए प्रति व्यक्ति की सहायता की मांग का समर्थन किया है और कहा है कि राज्य सरकार द्वारा ₹400000 दिया जाना है ऊंट के मुंह में जीरे से ज्यादा कुछ नहीं है।
