राष्ट्रीय एकता दिवस – शपथ ली और प्रतियोगिताएं आयोजित

शिक्षा हरियाणा समाचार

फरीदाबाद। शिक्षा विभाग के आदेशानुसार राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एन एच तीन फरीदाबाद में प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचन्दा की अध्यक्षता में जूनियर रेडक्रॉस गाइड्स और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर शपथ ली और निबंध लेखन और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। विद्यालय की जूनियर रेडक्रॉस व ब्रिगेड प्रभारी प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचन्दा ने बताया कि इस वर्ष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 145वीं जयंती है। सरदार वल्लभ भाई पटेल ने 560 रियासतों को भारत संघ में एकीकृत करने में प्रमुख भूमिका निभाई थी। राष्ट्र को एकजुट करने के लिए सरदार पटेल के किए प्रयासों को स्वीकार करने के लिए राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है। प्राचार्य मनचंदा ने कहा कि राष्ट्रीय एकता की दिशा में सरदार वल्लभ भाई पटेल के प्रयासों के कारण ही उन्हें भारत के लौह पुरुष के रूप में जाना जाता है। भारत जैसे देश में जो विविधताओं से भरा है जहां धर्म, जाति, भाषा, सभ्यता, संस्कृतियां और एकता को बनाए रखना बहुत महत्वपूर्ण है। इसलिए राष्ट्र की एकता को स्थापित करने के लिए भारत सरकार ने 2014 में राष्ट्रीय एकता दिवस का प्रस्ताव रखा। वल्लभ भाई पटेल के योगदान का सम्मान करने के लिए हर वर्ष 31 अक्टूबर को विभिन्न प्रतियोगिताएं और कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। विद्यालय की एक्टिविटीज कॉर्डिनेटर प्राध्यापिका डॉक्टर जसनीत कौर, अंग्रेजी प्रवक्ता हेमा और हिंदी प्रवक्ता शीतल ने विभिन्न प्रतियोगिताएं निबंध हिंदी व अंग्रेजी तथा पेटिंग का संचालन किया। छात्रा बबली, भूमिका, सृष्टि, निशा, सोनी, शालू, गीता, जुबैदा और रुकसाना ने बहुत ही आकर्षक पेंटिंग द्वारा राष्ट्रीय एकता की भावना को प्रदर्शित किया। अंग्रेजी निबंध लेखन में निशा, भूमिका और प्रिया क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय रही और हिंदी निबंध लेखन में प्रियांशी, तनु और निशा को प्रथम, द्वितीय और तृतीय घोषित किया गया। प्राचार्य रविंद्रकुमार मनचन्दा ने सभी सहयोगी अध्यापकों और छात्राओं का राष्ट्रीय महत्व के कार्य में योगदान के लिए दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *