तलगाजरडा: गुजरात विधान सभा की पहली महिला अध्यक्ष, श्रीमती नीमा बेन आचार्य ने चित्रकूट-तलगाजरडा में पूज्य मोरारी बापू से मुलाकात व श्री चित्रकूट हनुमान जी महाराज के दर्शन करने हेतु तलगाजरडा की मुलाकात की। यहां उन्होंने पूज्य बापू के आशीर्वाद प्राप्त किए और तलगाजरडा में चित्रकूट धाम में सेवा करने वाली सभी बहनों के साथ तस्वीरें लीं और प्रत्येक बहन को शॉल-स्मृति-प्रसाद देकर बधाई दी।