मसूरी। अपनी अनूठी पहल के तहत नेस्ले इंडिया ने माउथ एण्ड फुट पेंटिंग आर्टिस्ट्स के साथ साझेदारी की है और दीवाली के लिए दो फेस्टिव ग्रीटिंग पैक्स पेश किए हैं। फेस्टिव ग्रीटिंग पैक्स में दो कलाकारों-मंजी भाई रमानी और मनोज भिंगारे के आर्टवर्क शामिल हैं-जो एमएफपीए कलाकारों की भावना, उनके मजबूत इरादे, उनकी प्रतिभा का जश्न मनाते हुए प्रतीत होते हैं, उनकी रचनात्मकता और दृढ़ता की कहानी को दर्शाते हैं।
इस पहल के बारे में बात करते हुए रूपाली रतन, डायरेक्टर कन्फेक्शनरी, नेस्ले इंडिया ने कहा, ‘‘एमएफपीए के कलाकार प्रतिभा, मजबूत इरादे और विनम्रता का बेहतरीन संयोजन है। हमारे नेस्ले फेस्टिव ग्रीटिंग पैक्स इन कलाकारों और इनकी अनूठी कला की कहानी को दर्शाते हैं। मुझे खुशी है कि उनके आर्टवर्क का इस्तेमाल नेस्ले इंडिया की ओर से डिजिटल पर्सलाइज़्ड ग्रीटिंग कार्ड्स बनाने के लिए भी किया जा रहा है, ताकि यह कला देशभर में ज़्यादा से ज़्यादा चेहरों पर मुस्कान बिखेर सके।’’इस साझेदारी के बारे में बात करते हुए बॉबी थॉमस, मार्केटिंग हैड, एमएफपीए ने कहा, ‘‘एमएफपीए को इस दीवाली अपने फेस्टिव ग्रीटिंग पैक्स डिज़ाइन करने के लिए नेस्ले इंडिया के साथ साझेदारी करते हुए बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। एमएफपीए में हमारे माउथ एण्ड फुट आर्टिस्ट भी इस पहल को लेकर बेहद उत्साहित हैं। पिछला साल हम सभी के लिए मुश्किल रहा है, हमारा मानना है कि दिव्यांग कलाकारों द्वारा डिज़ाइन किए गए दीवाली ग्रीटिंग पैक्स त्योहारों के इस सीज़न खुशियां औरउम्मीद की किरण बिखेरेंगे।’’इसके अलावा एक और पहल के तहत नेस्ले इंडिया मुंबई, पॉन्डिचैरी, मुन्नर, महाबलेश्वर, पोंडा, नैनीताल, मसूरी एवं डलहौज़ी में 5000 सेनिटेशन वर्कर्स को अपने कन्फेक्शनरी प्रोडक्ट्स उपहार स्वरूप देगा, जो अपने आस-पास के समुदायों और शहरों को साफ रखने में योगदान देते हैं।