देहरादून। एक शातिर ने कंपनी से 52 लाख का सामान लेकर गोदाम में पहुंचाने के बजाय बीच में ही गबन कर दिया। राजपुर थाना पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। शिकायतकर्ता आशुतोष राणा निवासी गोवर्धन टावर कौशंबी गाजियाबाद ने बताया कि वर्ष 2018 में उनकी कंपनी गैप टेली सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को रिलायंस जियो का काम मिला था। उन्होंने गोदाम में काम करने के लिए अंकुर कुमार व शिवा त्यागी को नियुक्त किया था। इसमें अंकुर कुमार का काम रिलायंस जियो सेलाकुई से माजरा स्थित गोदाम में सामान लाने का था, जबकि शिवा त्यागी का काम गोदाम में लाए गए उपकरणों को रिलायंस जियो की साइट पर लगाने का था। कार्य पूर्ण होने के बाद सितंबर 2021 में उन्होंने भुगतान के लिए रिलायंस जियो के पास बिल भेजे तो जियो के अधिकारी ने बताया कि गैप टेली सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को रिलायंस जियो की ओर से आइटी पार्क स्थित गोदाम से करीब 52 लाख रुपए के उपकरण भेजे गए, जिसकी अदायगी नहीं की गई। आशुतोष राणा ने बताया कि जब उन्होंने छानबीन की तो पता चला कि अंकुर कुमार ने 2019-20 में कंपनी के नाम पर रिलायंस जियो के आईटी पार्क स्थित गोदाम से उपकरण लिए। आरोपित को उपकरण माजरा स्थित गोदाम में जमा करने थे, लेकिन उसने उनका इस्तेमाल कहीं और ही किया। एसओ राजपुर मोहन सिंह ने बताया कि आरोपित अंकुर कुमार निवासी पुष्कर नगर अमरोहा यूपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।