हरिद्वार। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री हरिद्वार दौरे पर हैं। उन्होंने रोड शो के जरिए हुंकार भरी। रोड शो के लिए मध्य हरिद्वार के पुराने रानीपुर मोड़ पर पहले से ही कार्यकर्त्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा था। उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक दल पूरी तरह से तैयारियों में जुट गए हैं। दलों के दिग्गज नेता आम जनता के बीच पहुंचकर उन्हें अपने पाले में लाने की कोशिश कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी भी उत्तराखंड में अपनी पैठ बनाने में जुटी हुई है। यही वजह है कि पार्टी के दिग्गज समय-समय पर देवभूमि का दौरा कर यहां नई-नई घोषणाएं कर रहे हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री खुद कमान संभाले हुए हैं। आज वे उत्तराखंड के हरिद्वार पहुंच, जहां पहले उन्होंने आटो चालकों से बातचीत की और दिल्ली में हुए सरकार के कामों को उनके बीच रखा। इसके बाद उन्होंने जनता से एक मौका मांगा। दिल्ली सीएम केजरीवाल ने पत्रकारों से बातचीत में एक बड़ी घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि अगर राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार आती है तो यहां तीर्थों के मुफ्त दर्शन करने की योजना चलाई जाएगी। इससे पहले एक दौरे के दौरान उन्होंने मुफ्त बिजली देने की भी घोषणा की थी।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक बार फिर चुनावी साल में उत्तराखंड के दौरे पर हैं। जौलीग्रांट पहुंचने पर एयरपोर्ट पर कार्यकर्त्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उनके साथ कर्नल(सेवानिवृत्त) अजय कोठियाल, प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया भी मौजूद रहे। इसके बाद कुछ देर बंद कमरे में उनकी बातचीत चली। सीएम केजरीवाल और अजय कोठियाल आटो में बैठकर हरिद्वार की सड़क पर निकल पड़े। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में सीएम केजरीवाल ने कहा, 2020 के चुनावों में मैंने दिल्ली में कहा था कि अगर काम नहीं किया होता तो मुझे वोट न दें। चुनाव से पहले यह कहने की किसी की हिम्मत नहीं है। आज मैं आपसे एक मौका देने के लिए कहता हूं, फिर आप अन्य पार्टियों को वोट देना बंद कर देंगे। हरिद्वार में सिडकुल स्थित होटल रेडिसन ब्लू में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान केजरीवाल ने कहा, किसी भी पार्टी में ये कहने की हिम्मत नहीं होती कि हम आपका लोक भी सुधारेंगे और परलोक भी, लेकिन हम ऐसा कह रहे हैं। हम शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़कों से लेकर सभी स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करेंगे। आप हमें एक मौका दीजिए।