डोईवाला। आज डोईवाला खण्ड विकाश कार्यालय डोईवाला में समाज कल्याण अधिकारी का घेराव कर उनसे मुलाकात की कई दिनों से लोगो की पेंशन नही आ रही थी व कुछ लोगो की पेंशन बंद हो गई है उसी के चलते आज इंटक कांगेस डोईवाला द्वारा समाज कल्याण अधिकारी का घेराव कर उनसे वार्ता की इंटक डोईवाला ब्लाक अध्यक्ष गोपाल शर्मा,डोईवाला नगर अध्यक्ष राजवीर खत्री,महिला कांग्रेस सेवादल की प्रदेश महासचिव सोनी कुरेशी,इंटक ब्लॉक महासचिब दीपक प्रजापति ओमप्रकाश वर्मा के अलावा कई लोग मोजूद थे