लखनऊ, 3 दिसम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस द्वारा ‘वार्षिक खेलकूद समारोह’ का आयोजन कल 4 दिसम्बर, शनिवार को प्रातः 10.00 बजे से विद्यालय के खेल मैदान में बड़े ही भव्य स्तर पर किया जा रहा है। प्रदेश के जलशक्ति व बाढ़ नियंत्रण मंत्री डा. महेन्द्र सिंह इस अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे। उक्त जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि इस खेल समारोह में विद्यालय के प्री-प्राइमरी व प्राइमरी के छात्र विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपनी खेल प्रतिभा का भरपूर प्रदर्शन करेंगे। यह खेल समारोह छात्रों में न सिर्फ खेल भावना, सहयोग व आपसी सद्भाव की भावना को बढ़ावा देगा अपितु छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु सी.एम.एस. की नवीन शिक्षा पद्धति को भी उजागर करेगा। सी.एम.एस. का मानना है कि खेल का मैदान ऐसा है जहां अनेक गुण पैदा होते हैं, खेलों के माध्यम से छात्रों में आपसी सहयोग, आत्म विश्वास व जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।