देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष वरिष्ठ प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने भारतीय सेनाओं के सेनापतियों के भी चीफ जनरल बिपिन रावत व अन्य एक दर्जन लोगों की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में हुई मौत पर गहरा दुख और शोक व्यक्त किया है ।
धीरेंद्र प्रताप ने जनरल बिपिन रावत को अद्मय वीर बताते हुए कहा कि उनके निधन से पूरे देश में अंधेरा छा गया है और खास तौर पर उत्तराखंड के लाखों लोगों की आंखों में आंसू हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है जनरल रावत के निधन पर कम से कम 4 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित करें क्योंकि जनरल रावत कोई साधारण सेनापति नहीं थी बल्कि असाधारण वीर थे. उन्होंने उनके साथ मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति जरा दुख करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।