देहरादून। उत्तरांचल पंजाबी महासभा रजि. उत्तराखण्ड द्वारा देश के सीडीएस जनरल बिपिन रावत एवम अन्य सैन्य अधिकारियों तथा विपिन रावत की धर्मपत्नी के हेलीकॉप्टर दुर्घटना में आकस्मिक निधन पर हार्दिक शोक संवेदनाएं प्रकट करते हुए कहा कि उनके निधन से पूरा देश स्तब्ध है। देश की रक्षा में विपिन रावत का योगदान अतुलनीय है। देश के पहले सीडीएस के रूप में देश की सुरक्षा की मजबूती के लिए तीनो सेनाओं के आधुनिकीकरण और विकास में उनकी भूमिका सराहनीय रही है। पड़ोसी देशों पर सुरक्षा की दृष्टि से उनकी कार्यक्षमता और कार्य दक्षता के कारण दबाव बनाने में भारत कामयाब रहा और सेनाओं का मनोबल ऊंचा हुआ।
प्रदेश महामंत्री हरीश नारंग ने इस अवसर पर कहा की ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति दे एवम अपने श्री चरणों में निवास दे। जनरल रावत देश के बहादुर बेटे थे। उन्होंने चार दशक की निस्वार्थ सेवा में असाधारण वीरता का परिचय दिया। उन्होंने कहा कि जनरल रावत का निधन देश व उत्तराखण्ड के लिए अपूरणीय क्षति है। उत्तराखण्ड से भी जनरल रावत का विशेष लगाव था। राज्य के विकास की उनकी सोच थी। सीडीएस रावत की असमय मृत्यु देश व सशस्त्र बलों के लिए अपूरणीय क्षति है। जनरल रावत ने असाधारण साहस एवं पूरी लगन से देश की सेवा की। पहले सीडीएस के तौर पर उन्होंने तीनों सेनाओं के बीच समन्वय बढ़ाने की अद्भुत योजना बनाई। रक्षा क्षेत्र में जनरल रावत की असाधारण कर्तव्यनिष्ठा ने अलग पहचान दिलाई। देश उनका योगदान सदैव याद रखेगा।
उत्तरांचल पंजाबी महासभा की समस्त इकाइयों की ओर से देश के वीर सपूत सीडीएस जनरल बिपिन रावत एवम अन्य दिवंगत आत्माओं को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई।