देहरादून। भारतीय अनुसूचित जाति युवजन समाज रजिस्टर्ड उत्तराखंड प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष विकास चौहान ने बताया कि आज अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युवजन समाज पंजीकृत कि राष्ट्रीय स्तर पर एक वर्चुअल बैठक एवं प्रदेश अध्यक्षों एवं प्रतिनिधि बैठक का आयोजन संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री सुमित चंदेल के संचालन में किया गया बैठक को मुख्य रूप से अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युवजन समाज के सम्मानित राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय ज्ञान चंद जीनवाल जी ने एवं राष्ट्रीय मुख्य महासचिव आदरणीय श्री लक्ष्मण सिंह चांवरिया जी ने एवं राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी आदरणीय सुमित चंदेल जी ने संबोधित किया वर्चुअल बैठक के संयोजक एवं संचालक संगठन के राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तराखंड के प्रभारी सुमित चंदेल रहे.
बैठक में राष्ट्रीय स्तर की बैठक में वर्चुअल तौर पर ऑनलाइन रूप से भारत वर्ष के लगभग सभी प्रदेश के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया और बैठक में ऑनलाइन जुड़े सभी प्रदेशों के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने जानकारी ली और हालात जाने ओर संगठनात्मक दिशा निर्देश जारी करते हुए श्री ज्ञान चंद जीनवाल जी ने हर स्टेट को संगठन के कार्यक्रम अग्रसित करने का आदेश जारी किया साथ ही संगठन के आगामी 25 दिसम्बर 2021 को दिल्ली में होने वाले तीन वार्षिक चुनाव एवं राष्ट्रीय प्रतिनिधि सम्मेलन को सफल बनाने एवं अपने-अपने प्रदेशों से सभी प्रदेश अध्यक्ष जिला अध्यक्ष एवं प्रतिनिधियों को दिल्ली सम्मेलन में पहुंचने के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए
बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय ज्ञानचंद जीनवाल जी ने कहा कि युवजन समाज के सभी क्रांतिकारी साथी अपने-अपने प्रदेशों में अपने-अपने जिलों में अपने आसपास कहीं भी गरीब पिछड़ों दलितों की मदद को आगे आए यूवजन समाज के सभी प्रदेश अध्यक्षों को निर्देश दिया और दलित दलित उत्पीड़न के खिलाफ अपने-अपने जिलों में अपने-अपने प्रदेशों में विरोध प्रदर्शन कर तत्वों की आवाज को पुरजोर तरीके से उठाने का काम करें युव जन समाज के सभी साथी अपने-अपने जिलों अपने प्रदेशों में और अपने-अपने लेटर पैड पर दलित उत्पीड़न की समस्याओं को उठाने का काम करे
वर्चुअल ऑनलाइन बैठक में उत्तराखंड युवजन समाज के प्रदेश अध्यक्ष विकास चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तराखंड में हालात बहुत खराब है दलितों पिछड़ों की सुनने वाला कोई नहीं है दलित समाज एवं अनुसूचित वर्ग की दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है जिसको लेकर हमारा संगठन अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युवजन समाज सदैव तत्पर है और दलितों पिछड़ों की आवाज को निरंतर उठाने का काम कर रहा है श्री विकास चौहान ने आगे कहा कि शीघ्र ही दिल्ली में 25 दिसम्बर 2021 को अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युवजन समाज संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के चुनाव एवं राष्ट्रीय सम्मेलन कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जाएगा जिसमें माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री ज्ञान चंद जीनवाल जी एवं राष्ट्रीय मुख्य महासचिव आदरणीय श्री लक्ष्मण सिंह चा वरिया जी एवं राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष आदरणीय श्री डाक्टर एस,डी,चंदेल जी एवं माननीय राष्ट्रीय महामंत्री एवं उत्तराखंड प्रभारी आदरणीय श्री सुमित चंदेल जी और राष्ट्रीय एवं प्रदेश कार्यकारिणी के सम्मानित पदाधिकारी गण शिरकत कर दिल्ली का रुख करेंगे और सभी प्रदेशों के में दलित उत्पीड़न के खिलाफ दलितों की आवाज को पुरजोर तरीके से उठाने का काम करेंगे
राष्ट्रीय स्तर के इस वर्चुअल बैठक में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा ,तेलंगाना ,पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, छिंदवाड़ा, हिमाचल, तमिल नाडु, चंडीगढ़,पंजाब, असम,गुजरात,केरला,मुंबई, अन्य प्रदेशों से संगठन के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया बैठक में मुख्य रूप से संयोजक के रूप में एवं बैठक का संचालन राष्ट्रीय महामंत्री एवं उत्तराखंड प्रभारी माननीय श्री सुमित चंदेल जी ने किया
बैठक में उत्तराखंड प्रदेश की ओर से मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष विकास चौहान प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश पटेल, प्रदेश महामंत्री विनोद कुमार, प्रदेश प्रवक्ता संजय पाल एवं प्रदेश सचिव विशाल चौहान , जिला महामंत्री देहरादून अमर bhenwal आदि ने मुख्य रूप से वर्चुअल बैठक में प्रतिभाग कर ऑनलाइन रूप से अपने अपने विचार व्यक्त किए और अपनी अपनी समझ से जिलों / शहर गांव की समस्याओं को और जो तरीके से उठाने का काम किया और आगामी 25 दिसम्बर को दिल्ली में राष्ट्रीय सम्मेलन को सफल बनाने पर जोर दिया