देहरादून 13 दिसम्बर। उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता और उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने राज्य के वरिष्ठतम विधायक और भाजपा के नेता हरबंस कपूर के निधन पर गहरा दुख और शोक व्यक्त किया है। स्वर्गीय हरबंस कपूर को “धरती का नेता “बताते हुए उन्होंने कहा कि उनके निधन से उत्तराखंड राज्य ने अपना एक सच्चे सपूत को खो दिया है। जिसने आजीवन जमीन से जुड़कर समाज की सेवा की और राजनीति की कालकोठरी में रहते हुए भी सदैव अपवादो से बचे रहे। उन्होंने हरबंस कपूर को एक सज्जन व भला नेता बताया और कहा उनके निधन से खास तौर पर देहरादून की जनता की भारी क्षति हुई है।