राहुल प्रियंका गांधी सेना के प्रदेश अध्यक्ष मदनलाल ने निकाली पदयात्रा

उत्तराखंड गढ़वाल समाचार

देहरादून। आगामी 16 दिसंबर की राहुल गांधी की जनसभा को देखते हुए राहुल प्रियंका गांधी सेना के प्रदेश अध्यक्ष मदनलाल भी पूरी तरह फॉर्म में नजर आ रहे हैं। बताते चलें कि मदनलाल राहुल प्रियंका गांधी सेना के प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर बाल्मीकि समाज के एक बड़े नेता के रूप में उभरे हैं और कांग्रेस की तरफ से उन्होंने राजपुर विधानसभा सीट पर दावा ठोका हुआ है। इसी क्रम में आज मदनलाल ने अपने सैकड़ों साथियों के साथ राजपुर विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में पदयात्रा निकाली। हिंदू नेशनल इंटर कॉलेज से शुरू हुई पदयात्रा बाल्मीकि बस्ती शिवाजी मार्ग, छबील बाग, इंद्रेश नगर, जटिया मोहल्ला से होते हुए सहारनपुर चौक पर आकर सम्पन हुई। रास्ते में स्थान स्थान पर मदन लाल का स्थानीय लोगों ने माला पहनाकर व फुल वर्षा कर स्वागत किया। इस मौके पर मदनलाल ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार से समाज का हर वर्ग त्रस्त है, प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है तथा विकास कार्य खत्म हो चुके हैं। लोगों की पेंशन में नहीं आ रही है, छोटे-छोटे कामों के लिए जनता परेशान है। जनता पूरी तरह से हरीश रावत के नेतृत्व में कांग्रेस को सत्ता में लाने का मन बना चुकी है ताकि जनता की समस्याएं दूर हो। इस अवसर पर मदनलाल के साथ विकास साथी, आदर्श सूद पंकज राणा, भास्कर चुग, मनीष साहू, दीपक राही, वसीम अहमद, राजपूत, आनंद बिष्ट, बबीता चौहान, नीलम चुग, सोनिया जीना, निषाद प्रवीण, सरवर, तनवीर खान, यशराज, गोपाल सौदाई ,गगन कविंद्र सिंह घनश्याम, शुभम, मोहित अग्रवाल, राकेश गुप्ता, दीपक गुप्ता, आशीष सेमवाल, रब्बान मलिक, दीपक नौटियाल मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *