फरीदाबाद। श्रीमद्भगवद्गीता जयंती महोत्सव के अंतर्गत राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एन आई टी तीन फरीदाबाद की जूनियर रेडक्रॉस, गाइड्स और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड ने प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग के आदेशानुसार सामूहिक श्लोक उच्चारण किया। विद्यालय की जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड प्रभारी प्रिंसिपल रविंद्र कुमार मनचंदा ने कहा कि विद्यालय में पचास बालिकाओं ने संस्कृत अध्यापकों इंदु बाला और गीता के साथ सामूहिक रूप से श्रीमद्भगवद्गीता के शलोकों का उच्चारण किया। इस से पूर्व विद्यालय की प्राध्यापिका मोनिका ने जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमति रितु चौधरी के आदेशानुसार शिक्षा विभाग की झांकी सजाने में भी महत्वपूर्ण सहयोग किया। विद्यालय की अध्यापिका ममता और हेमलता ने रंगोली सजाने और सामूहिक नृत्य की तैयारी करवाने में विशेष सहयोग किया। प्राचार्य मनचंदा ने कहा कि जिला स्तरीय श्रीमद्भगवद्गीता जयंती महोत्सव में विद्यालय की बालिकाओं ने हुड्डा सभागार के मुख्य द्वार पर भव्य रंगोली भी सजाई तथा सभागार के मंच पर मनमोहक सामूहिक नृत्य की भी प्रस्तुति दी। एन आई टी तीन फरीदाबाद बालिका विद्यालय परिवार को माननीय विधायक श्री नरेंद्र गुप्ता, माननीय विधायिका श्रीमती सीमा तिरखा, बी जे पी जिला अध्यक्ष श्री गोपाल शर्मा, अतिरिक्त जिला उपायुक्त श्री सतबीर मान, एस डी एम श्री त्रिलोक चंद, सी टी एम श्री पुलकित मल्होत्रा, श्री गंगा शंकर मिश्र, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमति रितु चौधरी सहित जिला प्रशासन के अधिकारियों ने सुंदर रंगोली सजाने और सामूहिक नृत्य के लिए सम्मानित किया। प्रिंसिपल रविंद्र कुमार मनचंदा ने इस सम्मान के लिए विद्यालय की सभी बालिकाओं, अध्यापकों और अभिभावकों का सुंदर सहयोग के लिए स्वागत और अभिनंदन किया।