देहरादून। भारतीय जनता पार्टी के सह चुनाव प्रभारी राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने पौड़ी जनपद के एक सप्ताह के प्रवास के दौरान सभी विधानसभाओं का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने विधानसभा स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों में भाग भी लिया। भारतीय जनता पार्टी के सह चुनाव प्रभारी राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह व भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती दीप्ति रावत ने चौबट्टाखाल विधानसभा के सतपुली में नयार नदी के पूल पर दीवार लेखन का कार्य भी किया।