फरीदाबाद। रिन्यूएबल एनर्जी डिपार्टमेंट फरीदाबाद द्वारा आयोजित ऊर्जा संरक्षण पर आधारित पेंटिंग और निबंध लेखन प्रतियोगिता में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एन आई टी तीन फरीदाबाद की छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पेंटिंग में सिया ने प्रथम व मनतशा ने द्वितीय और निबंध लेखन में भूमिका ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर ओवरऑल प्रथम टीम पुरस्कार प्राप्त किया। विद्यालय की जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड प्रभारी प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने बालिकाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि शिक्षा विभाग के आदेशानुसार विद्यालय की सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड, जूनियर रेडक्रॉस, गाइड्स, इको क्लब, लीगल लिटरेसी क्लब और विज्ञान क्लब द्वारा भिन्न भिन्न अवसरों और निर्धारित दिवसों पर अवेयरनेस कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं और छात्राओं को स्वस्थ प्रतिभागिता के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। प्राचार्य मनचंदा ने कहा कि विद्यालय के अध्यापकों के सक्रिय योगदान से बालिकाएं सभी प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं। विद्यालय में इन सभी गतिविधियों के लिए कॉर्डिनेटर भी बनाया गया है तथा रुचि लेने वाली सभी छात्राओं और अध्यापकों को उस ग्रुप में भी जोड़ा गया है। प्राचार्य मनचंदा ने कहा कि एक्टिविटीज कॉर्डिनेटर गणित प्राध्यापिका डॉक्टर जसनीत कौर और हिंदी प्राध्यापिका शीतल ने बालिकाओं को अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित करते हुए प्रतिभागिता के लिए प्रेरित किया। ऊर्जा संरक्षण दिवस पर रिन्यूएबल एनर्जी डिपार्टमेंट फरीदाबाद द्वारा करने वाले पोस्टर मेकिंग में प्रथम स्थान सिया तथा द्वितीय स्थान मंतशा और निबंध लेखन में भूमिका को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। सभी विजेताओं को रिन्यूएबल एनर्जी विभाग फरीदाबाद द्वारा सोलर लैंप उपहार में दिए गए। प्राचार्य मनचंदा, वरिष्ठ प्राध्यापक सतबीर पवार, प्राध्यापिकाओं जसनीत कौर, आशा और शीतल एवम अध्यापक संजय मिश्रा ने बालिकाओं सिया, मंतशा और भूमिका का उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अभिनंदन किया।